देहरादून
मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होते ही कुछ ऐसा हुआ कि भाजपा संगठन कार्यालय में मौजूद सभी लोगों में एक बार को हलचल सी मच गई हर कोई जमीन पर कुछ तलाशने में जुट गया,,,,बाद में पता चला कि स्वागत समारोह के दौरान नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का फोन कुछ देर के लिए भीड़ में गायब हो गया था। फोन को लेकर बकायदा माइक से घोषणा तक कराई गई हालांकि कुछ देर बाद फोन वापस मिल गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
दरअसल मुख्यमंत्री के लिए नाम की घोषणा होने के दौरान आज भाजपा कार्यालय में जब पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पुष्कर धामी का नाम मंच से नए मुख्यमंत्री के तौर पर लिया तो जोश में कुछ कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए। सभी कार्यकर्ता नए मुख्यमंत्री को बधाई देना चाहते थे, लेकिन इस आपाधापी में पुष्कर सिंह धामी का मोबाइल कहीं गुम हो गया।मोबाइल गायब होने से मुख्यमंत्री काफी असहज दिखे और वह खुद भी अपने मोबाइल को इधर-उधर जमीन पर ढूंढने लगे लेकिन जब मोबाइल नहीं मिला तो माइक से ही मोबाइल के संबंध में घोषणा कराई गई ।
भाजपा कार्यालय से जाने के बाद संगठन कार्यकर्ताओं ने मोबाइल के बारे में खोज ने शुरू की तो कुछ ही देर बाद मोबाइल फोन कार्यालय में ही पड़ा हुआ मिल गया जो बाद में उन तक पहुंचा दिया गया।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक