नैनीताल
दिनॉक- 08.02.2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में घटित घटना मामले में *01 नगर निगम एवं 02 पुलिस की तहरीर पर कुल-03 अभियोग पंजीकृत* किये गये हैं। मामले में टीमों का गठन किया गया है।
*CCTV एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर 05 अभियुक्तो की गिरफ्तारी* की गई है।
*वनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू हटा दिया गया है।*
अति आवश्यक सामग्री की *आपूर्ति* सामान्य चल रही है।
थाना बनभूलपुरा को सुचारू रूप संचालित किया जा चुका है, *थाने पर समस्त कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं।*
*अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित* की गई है जो गिरफ्तारी के लिए कार्य कर रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*
*1. महबूब आलम पुत्र अब्दुल रउफ निवासी लाईन नं0-16. बनभूलपुरा।*
2. जिशान परवेज पुत्र स्व० जलील अहमद निवासी वार्ड नं0-21, इन्द्रानगर लाईन नम्बर-14, वनभूलपुरा ।
3: अरशद पुत्र अमीर अहमद निवासी लाईन नं0-12, बनभूलपुरा।
4. जावेद सिद्दकी पुत्र स्व० अब्दुल मोइन निवासी लाईन नं0-17, बनभूलपुरा ।
5. अस्लम उर्फ अस्लम चौधरी पुत्र स्व० इब्राहिम निवासी लाईन नं0-03, बनमूलपुरा ।
More Stories
देहरादून में नामी खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, एक नामी शिक्षण संस्थान के किचन से भी लिए सैपल, नोटिस जारी, मानकों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई– डा. आर. राजेश कुमार
डोर टू डोर कूडा एकत्रणीकरण में कार्य कर रही कम्पनीयो पर सख्त हुये नगर आयुक्त , दी कठोर चेतावनी
जिलाधिकारी सविन बंसल पहुंचे जिला अस्पताल,आम नागरिक की तरह लाईन में लगकर बनवाया अपना ओपडी पर्चा, चिकित्सालय में मचा हड़कंप, व्यवस्थाएं दुरस्त करने के दिये निर्देश