देहरादून
नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर नगर निगम के कर अनुभाग द्वारा शहर में भवन कर जमा करवाने हेतु शिविर लगाने की तेयारी कर ली है. कर अधीक्षक धर्मेश पेंन्युली नें बताया कि पहले चरण मे शहर क़े 13 स्थान मे शिविर लगानें के लिए जिम्मेदारियां दे दी गई है.
*इन स्थानों मे लगेंगा शिविर*
दिनांक 4 1 2024 से शहर के विभिन्न स्थानों में भवन करदाताओं की सुविधा हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा. दिनांक 4- 1 -24 को टर्नर रोड तिलक बाजार में दिनांक 5-1-24 को डी एल रोड,अंबेडकर भवन में, दिनांक 6 1 2024 क़ो धमावाला कालू माल धर्मशाला, दिनांक 9 1 2024 राजा रोड, कालिका मंदिर अधिवती आश्रम में, दिनांक 10-01-24 क़ो गोविंदगढ़ राजीव कॉलोनी चौक, दिनांक 11-01-24 को बसंत विहार,भवानी बालिका इंटर कॉलेज, दिनांक 12.1.2024 को बसंत विहार ऑफीसर्स क्लब, 15 -01-24 को नेहरू कॉलोनी के ब्रांच ऑफिस चाकसाल नगर, दिनांक 16 -01-24 को एमडीडीए कॉलोनी इंदिरापुरम, दिनांक 17 -1-24 को सूरी चौक एमकेपी, दिनांक 18 -1-24 को माजरा मे, दिनांक 19 -1- 24 को बल्लूपुर में, तथा दिनांक 22-01- 24 को सहस्त्रधारा चीरो वाली में भवन कर जमा करने हेतु शिविर शिविर आयोजित किए जाएंगे. इन शिविरों में भवन करदाता अपना भवन कर कैश, चेक, अथवा पी ओ एस मशीन के माध्यम से भीजमा कर सकते हैं.
*शहर मे भवन कर शिविरो क़े आयोजित होने से शहर के भवन करदाताओं विशेष कर सीनीयर सिटीजन क़ो अपना भवन कर जमा करने मे सुविधा होंगी साथ ही नगर निगम क़े टैक्स कलेक्शन मे भी वृद्धि होंगी. यह शिविर आगे भी अन्य क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे*
*गौरव कुमार*
*नगर आयुक्त, नगर निगम*
More Stories
पुस्तैनी जमीनी हक को लेकर युवकों ने की हवाई फायरिंग, फायरिंग कर भाग रहे युवकों को पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान नेपाली तिराहे से किया गिरफ्तार
नगर पंचायत बदरीनाथ ने यात्रा समापन के बाद चलाया धाम में सफाई अभियान, डेढ़ टन अजैविक कचरे का पंचायत ने किया संग्रहण, पूरे यात्रा काल में अजैविक कचरे से पंचायत ने की 8 लाख की आय
स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि, सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई में उत्तराखंड को मिला तीसरा पुरस्कार