देहरादून
नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर नगर निगम के कर अनुभाग द्वारा शहर में भवन कर जमा करवाने हेतु शिविर लगाने की तेयारी कर ली है. कर अधीक्षक धर्मेश पेंन्युली नें बताया कि पहले चरण मे शहर क़े 13 स्थान मे शिविर लगानें के लिए जिम्मेदारियां दे दी गई है.
*इन स्थानों मे लगेंगा शिविर*
दिनांक 4 1 2024 से शहर के विभिन्न स्थानों में भवन करदाताओं की सुविधा हेतु शिविर का आयोजन किया जाएगा. दिनांक 4- 1 -24 को टर्नर रोड तिलक बाजार में दिनांक 5-1-24 को डी एल रोड,अंबेडकर भवन में, दिनांक 6 1 2024 क़ो धमावाला कालू माल धर्मशाला, दिनांक 9 1 2024 राजा रोड, कालिका मंदिर अधिवती आश्रम में, दिनांक 10-01-24 क़ो गोविंदगढ़ राजीव कॉलोनी चौक, दिनांक 11-01-24 को बसंत विहार,भवानी बालिका इंटर कॉलेज, दिनांक 12.1.2024 को बसंत विहार ऑफीसर्स क्लब, 15 -01-24 को नेहरू कॉलोनी के ब्रांच ऑफिस चाकसाल नगर, दिनांक 16 -01-24 को एमडीडीए कॉलोनी इंदिरापुरम, दिनांक 17 -1-24 को सूरी चौक एमकेपी, दिनांक 18 -1-24 को माजरा मे, दिनांक 19 -1- 24 को बल्लूपुर में, तथा दिनांक 22-01- 24 को सहस्त्रधारा चीरो वाली में भवन कर जमा करने हेतु शिविर शिविर आयोजित किए जाएंगे. इन शिविरों में भवन करदाता अपना भवन कर कैश, चेक, अथवा पी ओ एस मशीन के माध्यम से भीजमा कर सकते हैं.
*शहर मे भवन कर शिविरो क़े आयोजित होने से शहर के भवन करदाताओं विशेष कर सीनीयर सिटीजन क़ो अपना भवन कर जमा करने मे सुविधा होंगी साथ ही नगर निगम क़े टैक्स कलेक्शन मे भी वृद्धि होंगी. यह शिविर आगे भी अन्य क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे*
*गौरव कुमार*
*नगर आयुक्त, नगर निगम*
More Stories
विधायक खजान दास ने किया बीएम हुंडई के राजपुर रोड शाखा में, “ऑल न्यू बोल्ड अलकज़ार” का अनावरण
मंसूरी के मैगी प्वाइंट मोड पर गहरी खाई में गिरी कार, 2 की मौत,4 घायल
डेंगू रोकथाम को प्रभावी कदम उठायें सीएमओः डॉ. धन सिंह रावत, कहा, रेखीय विभाग से समन्वय बनाकर माइक्रोप्लान पर करें काम, जनता से अपील, आगामी दो माह तक डेंगू के प्रति रहें सतर्क