कैंट विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती सविता कपूर ने जनसंपर्क किया तेज, सविता कपूर ने वार्ड 40 सीमा द्वार में नए सदस्यों को दिलाई भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता।

 

 

देहरादून

कैंट विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती कविता कपूर ने वार्ड 33 यमुना कॉलोनी वार्ड 35 विजय पार्क वार्ड 40 सीमद्वार वार्ड 41 इंदिरापुरम वार्ड 42 कांवली वार्ड 43 द्रोणपुरी वार्ड 24 पटेल नगर वार्ड 45 गांधीग्राम में जनसंपर्क किया ।

इस अवसर पर श्रीमती सविता कपूर ने वार्ड 40 सीमाद्वार में युवा और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित नए कार्यकर्ताओ को सदस्यता भी दिलाई । श्रीमती सविता कपूर ने कहा कि हमे प्रत्येक वार्ड में प्रत्येक मोहल्ले में भारतीय जनता पार्टी के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है क्योंकी हमने इतने काम किये है और प्रत्येक क्षेत्र में 90% से ज्यादा सड़को के निर्माण और अनेको विकास कार्य हुए है ।

सदस्यता ग्रहण करने वाले देवेंद्र साहनी, शिवम शर्मा, संत साह, आशीष , जुगल किशोर, सिंटू माते ,अर्पित, अमन, मीरा देवी,शिवानी सरस्वती ।

इस अवसर पर संयोजक उदय सिंह पुंडीर, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल हरीश कोहली विक्की खन्ना पार्षद श्रीमती संविदा गुरुंग, योगेंद्र नेगी संजय सिंघल श्रीमती महेंद्र कौर कुकरेजा रमेश काला शुभम नेगी श्रीमती मीरा कठैत, श्रीमती अर्चना पुंडीर महामंत्री शेखर नौटियाल , अतुल बिष्ट अभिषेक शर्मा शर्मा कुमारी मुक्ता वर्मा विकास बेनीवाल, राजकुमार तिवारी श्री राखी यादव श्री अमित कुकरेती, सुरेश प्रजापति, जतिन कुकरेजा, संदीप कठैत, पारस गोयल, अमित लखेरा आदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

About Author