हरिद्वार
विधानसभा चुनाव 2022 अपने चरम पर है सभी राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं तो वहीं कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और स्टार प्रचारकों में शामिल हरीश रावत आज हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने हरिद्वार शहर विधानसभा सीट उसे कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थन में कनखल क्षेत्र में डोर टू डोर कंप्लेनिंग की। इसी बीच वे अपने चिर परिचित अंदाज में दिखाई दिए और एक दुकान पर जा पहुंचे जहां उन्होंने चाट की दुकान पर टिकिया से की और कहा कि दुकान पर टिक्की सेकने के साथ-साथ उन्होंने अपने लिए एक प्लेट टिक्की सुरक्षित कर ली है।
सोमवार को देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले उपनगरी कनखल पहुंच कर हरिद्वार से कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के साथ मिलकर कनखल बाजार में डोर टू डोर प्रचार किया और सतपाल ब्रह्मचारी के लिए वोट मांगे। डोर टू डोर प्रचार के दौरान हरीश रावत एक चाट की दुकान पर जा पहुंचे जहां उन्होंने दुकानदार के साथ टिकिया सेकना शुरू कर दिया और कहा कि आज उन्होंने अपने मित्र की दुकान पर पहुंच कर अपने लिए एक टिक्की(वोट) सुरक्षित कर ली है।
More Stories
धोबी घाट के जंगलों में अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
उत्तराखंड के वन महकमे में भी बड़े पैमाने पर तबादले
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों की ली बैठक,दिये अहम दिशा निर्देश, आँगनवाड़ी बहनों की समस्याओं का जल्द करें निस्तारण, आंगनवाड़ी विभाग की रीढ़:-रेखा आर्या