श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गुरु अर्जुन देव साहिब जी का शहीदी दिवस

देहरादून

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार देहरादून के तत्वावधान में गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया l
प्रात: नितनेम के पश्चात हज़ूरी रागी भाई चरणजीत सिंह जी ने आसा दी वार का शब्द “भनि मथुरा कछु भेदु नही गुरु अरजुनु परतख हरि” का गायन किया गुरु अर्जुन देव महाराज जी के शहीदी दिवस को समर्पित स्त्री सत्संग सभा गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने संगतों के साथ मिल कर सुखमणि साहिब जी के पाठ व शब्द”गुर अरजन विटहु कुरबाणी” का गायन किया,ज्ञानी शमशेर सिंह जी ने कहा कि भट्ट साहिब जी गुरु साहिब जी को प्रभु का प्रत्क्षय रूप मानते है, गुरु जी ने 30 रागों में भाई चारा व प्रभु भक्ति का उपदेश देने वाली बाणी का उच्चारण किया,और अपने हक-सच की आवाज उठाते हुए गुरु अर्जुन देव जी ने प्रभु के हुक्म में रहते हुए आपनी शहादत दी।।
हैंड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी ने सरबत के भले ‘व’ चल रही श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ की लड़ी की सम्पूर्णता की अरदास की।
मंच का संचालन सेवा सिंह मठारु ने किया l इस अवसर पर एक महीना सुखमनी साहिब के पाठ करने पर सभी स्त्रियों को एवं काका नवजोत सिंह, पत्रकार मंगेश कुमार को गुरु घर से सिरोपा देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर एवं शीतल जल का प्रसाद ग्रहण किया,
इस अवसर पर सरदार गुरबख्श सिंह, राजन अध्यक्ष, सरदार गुलज़ार सिंह महासचिव, सरदार चरणजीत सिंह उपाध्यक्ष,सरदार मंजीत सिंह, सतनाम सिंह ,देवेन्द्र सिंह भसीन,गुरप्रीत सिंह जौली ,सरदार हरचरण सिंह, अरविन्दर सिंह  ,बीबी नरेंद्र कौर बीबी मनजीत कौर बीबी बलविंदर कौर बीबी रणजीत कौर बीबी जोगिंदर कौर बीबी बलजीत कौर आदि उपस्थित रहे।।

About Author

You may have missed