उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के ज्वालापुर थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक नवजात शिशु का शव मिला है। नवजात का शव खाली प्लॉट में पड़ा था और उसके साथ उसका प्लेसेंटा भी है। जब स्थानीय लोगों ने यह नजारा देखा तो सभी के होश उड़ गए। तुरंत ही पुलिस को इस बात की खबर की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि हरिद्वार में 1 दिन का नवजात शिशु लावारिस हालत में पड़ा मिला। इस मामले में बच्चे के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है ताकि वजहों का पता लगाया जा सके। पुलिस को बच्चे के माता-पिता और परिजनों की तलाश है। आपको बता दें कि इससे पहले भी हरिद्वार में जंगल से एक लावारिस बच्ची मिली थी। उसके माता-पिता का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
More Stories
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम, 23 हजार निजी व सरकारी स्कूलों और 20 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को खिलाई गई कृमि नाशक दवाई
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट पहुंचे ज्वालापुर, पीठ बाजार में श्री गणपति परिवार द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव में लिया भाग, लोकतंत्र सेनानी और वरिष्ठ पत्रकार मधुकांत प्रेमी के आवास पर भी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष की मुलाकात
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से नैनीताल में आयोजित माँ नन्दा-सुनन्दा महोत्सव-2024 के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम को किया संबोधित