देहरादून
वार्ड 78 के पार्षद रमेश कुमार मंगू ने प्रोजेक्ट साइन के अंतर्गत एलईडी (LED) बल्ब लगाओ, बिजली बचाओ और पर्यावरण बचाओ अभियान के अंतर्गत अपने कैम्प कार्यालय आँगलभट्टा में सिस्का कंपनी (SYSKA COMAPNY ) के एलईडी बल्बों का बहुत ही कम मूल्य में वितरण कैम्प का आयोजन किया।
पार्षद रमेश कुमार मंगू ने बताया कि सिस्का कंपनी बिजली के लेटेस्ट बिल पर नये एलईडी बल्ब मात्र 25 रुपये में तथा पुराने कांच के बल्ब (ICL) के बदले मात्र 15 रुपये में दे रही हैं, जिसको देखते हुए आज क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए हमने ऑगलभट्टा छेत्र में कैम्प लगाया, उन्होंने बताया इन एलईडी बल्ब के उपयोग से उपभोक्ताओं को बिजली के बिल में थोड़ी राहत मिलेगी, आगे भी जनहित में छेत्रवासियों की सुविधानुसार वार्ड में इस प्रकार के कैम्प लगाये जायेंगे।
आज के कैम्प में विकास पाल, योगेश कुमार, एडवोकेट विजय पाल, सिद्धार्थ वर्मा, रामजग, सतपाल, सुभाष धस्माना, हिमांशु तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।
More Stories
चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों का जायज़ा लेने चमोली पहुँचे स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, सड़कों, स्वास्थ्य केंद्रों, पार्किंग स्थलों और आपदा प्रबंधन व्यवस्था का किया निरीक्षण
लैब ऑन व्हील्स-मोबाइल साइंस लैब परियोजना के द्वितीय चरण का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए यात्रा से एक सप्ताह पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए- मुख्यमंत्री