शातिराना तरीके से करते थे ATM से चोरी, चढ़ गए पुलिस के हत्थे, अन्तर्राज्यीय गिरोह के 4 अभियुक्त गिरफ्तार,लाखों की नकदी भी बरामद

देहरादून
देहरादून पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आपको बता दें डोईवाला पुलिस द्वारा एटीएम में चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को नगदी 270000 रुपए और मास्टर चाबियां तथा एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया।
वहीं एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि यह सभी दिल्ली के निवासी हैं। और उत्तराखण्ड मे घूमने के बहाने आकर एकान्त मे स्थित गार्ड रहित ATM मे जाकर पहले रैकी करते है तथा मौका देकर एटीएम में रुपए निकालने वाले स्थान पर एक काले रंग की 9 10 इंच लंबी वह 2 इंच चौड़ी काले रंग की फाइबर की पट्टी लगा देते हैं जिससे कोई व्यक्ति जब एटीएम में रुपए निकलता है तो रुपए उसके खाते से तो कट जाते हैं पर एटीएम से बाहर नहीं आ पाते है।तथा एटीएम में ही फंस जाते हैं अभियुक्तों में से एक व्यक्ति एटीएम के अंदर बने केबिन में पहले से ही छुपा रहता है तथा रुपए निकालने वाले व्यक्ति के बाहर जाते ही अपने पास उपलब्ध मास्टर की नकली चाबी से एटीएम खोलकर एटीएम में फंसे रुपए निकाल लेता है तथा उसके बाद पुन उस काली पट्टी एटीएम के रुपए निकासी वाले स्थान पर लगा देता है और शेष अभियुक्त एटीएम के बाहर रहकर आने जाने वालों पर नजर रखते हैं।

About Author

You may have missed