एमडीडीए की ओर से किए जा रहे सर्वे में कारनामा आ गया सामने, व्यावसायिक भवनों की पार्किंग में भी बना डाली दुकानें, नोटिस भेजने की तैयारी में एमडीडीए

देहरादून

राजधानी में तमाम ऐसे व्यावसायिक भवन स्वामी हैं, जिन्होंने पार्किंग की जगह न सिर्फ दुकानें बना डालीं, वरन दुकानों का आवंटन कर दिया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष के आदेश पर एमडीडीए अधिकारियों, इंजीनियरों की ओर से किए जा रहे सर्वे में व्यावसायिक भवन स्वामियों की करतूत उजागर होने के बाद अब ऐसे भवन स्वामियों को नोटिस जारी करने की तैयारी है।
उधर, प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता का कहना है कि ऐसे तमाम भवन स्वामियों को चिह्नित करने के साथ ही उन्हें नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। राजधानी और आसपास के इलाकों में हजारों की संख्या में ऐसे छोटे बड़े व्यावसायिक भवन हैं, जिनका एमडीडीए में मानचित्र स्वीकृत कराते समय पार्किंग की व्यवस्था तो की गई, लेकिन व्यावसायिक भवनों का निर्माण पूरा होने के बाद पार्किंग की जगह का भी व्यावसायिक उपयोग करने के साथ ही उसका भी आवंटन कर दिया।
भवन स्वामियों की करतूत के चलते वाहन स्वामियों को गाड़ियां पार्किंग के बजाय बाहर खड़ी करनी पड़ रही, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। अब प्राधिकरण उपाध्यक्ष सोनिका के आदेश पर ऐसे तमाम दोनों को चिह्नित किया जा रहा, जिन्होंने पार्किंग में दुकानें बना डाली। एमडीडीए के अधीक्षण अभियंता एससीएस राणा का कहना है कि ऐसे सभी व्यावसायिक भवनों की जोनवार सूची तलब की गई है। विस्तृत सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के दौरान ऐसे कई भवनों को भी चिह्नित किया गया है, जिसमें पार्किंग की जगह व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। ऐसे भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

About Author

You may have missed