आखिर बीजेपी के विधायक क्यों हुए नाराज,अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने की दी धमकी

 

खजान दास, विधायक, राजपुर

देहरादून

राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के कार्यो की धीमी रफ्तार पर अब भाजपा के ही राजपुर विधायक खजान दास नाराज हो चुके हैं। भाजपा विधायक खजान दास ने कहा कि उनके द्वारा कई बार पत्राचार करना अधिकारियों से वार्ता करने और सरकार को अवगत कराने के बाद भी स्मार्ट सिटी के कार्यों में तेजी नहीं आ रही है जिसके चलते शहर की जनता परेशानियों का सामना कर रही है इसलिए आप उनके पास धरने पर बैठने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं रहता है। हमको बता दें कि राजपुर विधायक खजान दास में 15 दिन का समय देते हुए कहा कि अगर इस दौरान शहर में स्मार्ट सिटी के कार्य पूरे नही होते है तो फिर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर उनके द्वारा राजधानी देहरादून में अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने का काम किया जाएगा ।

सुश्री सोनिका, सीईओ, स्मार्ट सिटी

वही राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के कार्यो की धीमी रफ्तार पर भले ही सरकार के मन्त्री ओर विधायक नाराज हो रहे हो .. लेकिन स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को उससे कोई फर्क नही पड़ता है । स्मार्ट सिटी की सीईओ ओर देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि उनके द्वारा सरकार से कुछ और समय मांगा गया है क्योंकि बरसात के चलते सड़कों पर पेचवर्क का कार्य नहीं किया जा सकता है … और यही पैच वर्क का अधूरा कार्य इन दिनों जनता के लिए मुसीबत भी बन रहा है । लेकिन जैसे ही बरसात खत्म होगी.. सड़कों पर बने गड्ढों को भरने का काम तेज गति से किया जाएगा । सीईओ सोनिका ने कहा कि स्मार्ट सिटी के ज्यादातर काम देहरादून में पूर्ण हो चुके हैं सिर्फ सड़कों से जुड़े हुए काम बचे हुए जिन्हें बरसात के बाद जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

About Author

You may have missed