देहरादून
राजधानी में तमाम ऐसे व्यावसायिक भवन स्वामी हैं, जिन्होंने पार्किंग की जगह न सिर्फ दुकानें बना डालीं, वरन दुकानों का आवंटन कर दिया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष के आदेश पर एमडीडीए अधिकारियों, इंजीनियरों की ओर से किए जा रहे सर्वे में व्यावसायिक भवन स्वामियों की करतूत उजागर होने के बाद अब ऐसे भवन स्वामियों को नोटिस जारी करने की तैयारी है।
उधर, प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता का कहना है कि ऐसे तमाम भवन स्वामियों को चिह्नित करने के साथ ही उन्हें नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। राजधानी और आसपास के इलाकों में हजारों की संख्या में ऐसे छोटे बड़े व्यावसायिक भवन हैं, जिनका एमडीडीए में मानचित्र स्वीकृत कराते समय पार्किंग की व्यवस्था तो की गई, लेकिन व्यावसायिक भवनों का निर्माण पूरा होने के बाद पार्किंग की जगह का भी व्यावसायिक उपयोग करने के साथ ही उसका भी आवंटन कर दिया।
भवन स्वामियों की करतूत के चलते वाहन स्वामियों को गाड़ियां पार्किंग के बजाय बाहर खड़ी करनी पड़ रही, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। अब प्राधिकरण उपाध्यक्ष सोनिका के आदेश पर ऐसे तमाम दोनों को चिह्नित किया जा रहा, जिन्होंने पार्किंग में दुकानें बना डाली। एमडीडीए के अधीक्षण अभियंता एससीएस राणा का कहना है कि ऐसे सभी व्यावसायिक भवनों की जोनवार सूची तलब की गई है। विस्तृत सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के दौरान ऐसे कई भवनों को भी चिह्नित किया गया है, जिसमें पार्किंग की जगह व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। ऐसे भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
More Stories
प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून समेत कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी के आदेश
मुख्यमंत्री धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट, राज्य के आर्थिक विकास, बैंकिंग विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन पर की चर्चा
सार्वजनिक स्थानो पर खुलेआम शराब पीने वालों को दून पुलिस ने पढाया कानून का पाठ, शराबियों की बारात लेकर फिर थाने पहुँची दून पुलिस, 35 शराबियों को पुलिस की वाहन सेवा लायी थाने