देहरादून
मसूरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक गणेश जोशी की कार्यशैली से प्रभावित होकर, विलासपुर कांडली के ग्राम प्रधान लव कुमार तमांग द्वारा अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आज भाजपा की औपचारिक सदस्यता ग्रहण की।
आज मसूरी विधायक एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के निजी आवास पर आयोजित एक सादे समारोह में ग्राम प्रधान लव कुमार तमांग तथा उनके समर्थकों द्वारा भाजपा की औपचारिक सदस्यता ली। उन्होंने कहा कि मसूरी क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से प्रभावित होकर वह भाजपा में आए हैं और मसूरी से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी को अपना पूर्ण सहयोग करेंगे।
देर शाम, अनारवाला निवासी कर्नल मधुसुदन भंडारी, संगीता पुन, सैफाली थापा, नमन थापा, श्वेता सेन, सुधांशु, अंशुल आदि ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन खेम बहादुर थापा, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पार्षद नंदिनी शर्मा, संजय नौटियाल, भूपेन्द्र कथैत, सुंदर कोठाल, चुन्नी लाल, सत्येंद्र नाथ, कमल थापा, मोहित जयसवाल, जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरज थापा, प्रधान सगठन अध्यक्ष नरेन्द्र मेलवाल, कनिष्क प्रमुख राजपाल मेलवाल, बालम बिष्ट, संजय राणा, यशपाल आर्य, अरविंद तोपवाल, सजय पयाल, नरेन्द्र जवाडी, अमर देव भट्ट, मनोज कुमार, विजय नौटियाल, जयकृष्ण मंमगाई, रोशन डबराल, दीपक भट्ट, संजय कोटवाल, दिनेश कुमार, सुरेश पयाल, नीलम मेलवान, निर्माला देवी, बबीता देवी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार