देहरादून। उत्तराखंड में बंदरों के आतंक को रोकने और पहाड़ी क्षेत्रों में बंदरों के द्वारा किए जा रहे हैं फसल के नुकसान को रोकने को लेकर विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बुधवार को भाजपा विधायक चंदन राम दास ने वन मंत्री से सवाल किया,कि आखिर जो बंदर बाड़े बनाए जा रहे हैं। उनमें कब तक बंदरों को शिफ्ट किया जाएगा । जिस पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने सदन को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में जो तीन बंदर बाड़े बनाए जा रहे हैं। उनमेंनमें अगले 3 महीने के भीतर 40000 बंदरों को शिफ्ट किया जाएगा वन मंत्री के जवाब से भाजपा विधायक संतुष्ट नजर आए और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बात सही है कि बंदरों को बंदर बाड़े के अंदर रखने के बाद उनके भोजन की व्यवस्था भी की जानी है इसलिए इसमें भले ही थोड़ा समय लगेगा लेकिन बंदरों के आतंक और फसलों को हो रहे नुकसान को बचाया जा सकेगा।

More Stories
दून पुलिस का हाथ थाम “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश देने निकले हज़ारों कदम, “लौह पुरुष” श्रद्धेय सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एसएसपी देहरादून की उपस्थिति में “रन फोर यूनिटी” दौड़ का किया गया आयोजन
‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी‘ के सम्मुख एकता परेड में उत्तराखंड की झांकी में राज्य के विभिन्न रूप-रंगों की छटा बिखरी
मुख्यमंत्री ने किया ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ मेगा लकी ड्रॉ के साथ राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह का शानदार शुभारंभ, नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल रावत ने जीती इलेक्ट्रिक कार