बड़ा हादसा: पटाखा फैक्टरी में भीषण धमाका होने से लगी आग में दो नाबालिग समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत

रुड़की

रुड़की में सोमवार को एक पटाखा फैक्टरी में भीषण धमाका होने से लगी आग में दो नाबालिग समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं, पटाखा कारोबारी का भतीजा भी मामूली रूप से झुलसा है।

उधर, हादसे के बाद पटाखा कारोबारी की भी हालत बिगड़ गई। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। भीषण आग लगने से आस-पास के लोग भी दहशत में आ गए।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पंचायती धर्मशाला के समीप आज उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक मार्केट में अचानक से आग लग गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मार्केट में होली को लेकर रंगों की पैकिंग की जा रही थी लेकिन रंगों के साथ-साथ मार्केट में पटाखों का एक बड़ा जखीरा भी मौजूद था किसी कारणवश पटाखों में आग लगने के बाद मार्केट में भयंकर आग लग गई बताया जा रहा है जब यह आग लगी उस दौरान मार्केट के अंदर 3 से 4 बच्चे मौजूद थे अभी तक उन बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया फायर ब्रिगेड अभी तक आग बुझाने की लगातार कोशिश कर रही है लेकिन आग इतनी भयंकर है कि आग पर काबू पाना अभी असंभव सा लग रहा है जिस जगह यह आग लगी है वह एक बहुत ही सक्रिय गली है कहीं ना कहीं आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को समस्या का सामना करना पड़ रहा है मार्केट के अंदर से लगातार आज के साथ पटाखों की आवाज भी सुनाई दे रही है और रुक रुक कर आग लगातार बढ़ती जा रही है जिस तरह से इस सक्रिय गली में पटाखों का इतना बड़ा गोदाम है वह कहीं ना कहीं पुलिस की और एलआईयू की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा करता है अब देखना यह होगा कि आखिरकार प्रशासन क्या करता है

About Author

You may have missed