देहरादून
स्मार्ट सिटी कार्य के शुरुआती दिनों से ही जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है और अब पहली बरसात पड़ने पर सड़कों में गड्ढे नजर आ रहे हैं जो कि स्मार्ट सिटी कार्य की विफलता को दर्शाता है l स्मार्ट सिटी कार्य से हो रही समस्याओं के निदान के लिए अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने मुख्य सचिव को भेजा ज्ञापन l
ज्ञापन में पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी कार्य की विफलता इस पहली बरसात में ही नजर आ गयी है सड़कों पर गड्ढे नजर आ रहे हैं और आम जनता गड्ढों में गिर कर चोटिल हो रही है l स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत 1400 करोड़ रूपए की परियोजना जारी की गई थी परन्तु यह व्यर्थ नजर आ रहा है । स्मार्ट सिटी का कार्य जल संस्थान, जल निगम, नगर निगम, पीडब्लूडी, एमडीडीए के साथ तालमेल बिठा कर नहीं किया गया जिस कारण जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । और उन्होंने कहा कि शहर में फालतू लाइन, आराघर, बलबीर रोड, मोहिनी रोड, राजेश रावत काॅलोनी, मिशन स्कूल नाला, पलटन बाजार, ई.सी रोडा, आर्य नगर, डी.एल रोड, चन्दर नगर, चुक्खुवाला, कांवली रोड, गुरूद्वारा के आस-पास की गलियां, इनामुल्लाह बिल्डिंग व तहसील के आसपास क्षेत्र तथा आंतरिक गलियां खुदी हुई हैं और वह जगह-जगह से धस गयी है । खुदाई में सीवर व पानी की लाईने टूट चुकी थी जिसे ठीक ठंग से रिपर्यर नहीं किया गया और सीवर व पानी की लाईनें मिल जाने के कारण लागों के घरों में गन्दा पानी जा रहा है और लोगों को बिमारी से जूझना पड़ रहा है तथा खुदाई में लाईनें टूटने के कारण कई स्थानों में पानी भी नहीं आ रहा है इसे शीघ्र ठीक किए जाने की आवश्यकता है ।
पूर्व में भी कई बार इन समस्याओं को लेकर अधिकारियों को पत्र लिखे गए हैं पर अभी तक इन समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकाला गया है। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि शीघ्र उक्त समस्याओं का समाधान करें अन्यथा हमें जनहित में जनता के साथ घेराव करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा l
More Stories
मुख्यमंत्री धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट, राज्य के आर्थिक विकास, बैंकिंग विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन पर की चर्चा
सार्वजनिक स्थानो पर खुलेआम शराब पीने वालों को दून पुलिस ने पढाया कानून का पाठ, शराबियों की बारात लेकर फिर थाने पहुँची दून पुलिस, 35 शराबियों को पुलिस की वाहन सेवा लायी थाने
मुख्यमंत्री धामी से सत्संग संस्था के सदस्यों ने की भेंट, आपदा राहत हेतु सत्संग संस्था ने मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की 1 करोड़ की सहयोग राशि