पूर्व सीएम हरीश रावत हुए कोरोना पॉजिटिव, हाल में लगाई थी वैक्सीन, परिवार के 4 सदस्य भी संक्रमित

730 views          

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण  के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले दिनों मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव हुए थे, अब कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। हालांकि हरीश रावत ने कोरोना वैक्सीन भी लगवाया थी। हरीश रावत ने सोशल मीडिया में इस बात की जानकारी दी है।

हरीश रावत ने सोशल मीडिया में लिखा कि “अनंतोगत्वा कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया। आज दोपहर बाद मैंने अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत, पूरन रावत, इन सबका कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया। मैं तब भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने में हिचकिचा रहा था। फिर मुझे लगा नहीं, मुझे भी करवा लेना चाहिये और अच्छा हुआ मैंने टेस्ट करवा लिया। टेस्ट की रिपोर्ट आने पर मैं पॉजिटिव पाया गया हूँ और मेरे परिवार के एक साथ 4 सदस्य भी पॉजिटिव पाये गये हैं। आज दोपहर तक जितने भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वो कृपया अपनी जांच करवा लें, क्योंकि ये सावधानी आवश्यक हैं।”

About Author

           

You may have missed