दून में पूर्व विधायक सम्मलेन का आयोजन, विधायकों ने कई मुद्दों पर की चर्चा, सरकार को दिए कई सुझाव, सरकार की आलोचना पर भड़के एक पूर्व विधायक,सम्मेलन छोड़कर चलते बने

323 views          

देहरादून
उत्तराखंड में ऐसा पहली बार हुआ जब प्रदेश के पूर्व विधायकों ने अपना संगठन बनाकर एक सम्मेलन आयोजन किया__ पूर्व विधायकों ने उत्तराखंड में भर्ती गड़बड़ी मामले में सीबीआई जांच और संबंधित राजनेताओं नौकरशाहों पर कड़ी कार्रवाई, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली और प्रदेश में रोजगार पर स्थानीय युवाओं को 70% अवसर देने जैसे कई एजेंडों पर सम्मेलन में चर्चा की गई__ कई मुद्दों पर चर्चा के साथ सुझाव भी दिए गए लेकिन इस चर्चा में भाजपा के विधायकों को भर्ती मामले में सरकार की आलोचना रास नहीं आई और भाजपा के एक पूर्व विधायक ने सम्मेलन का बहिष्कार भी किया।
देहरादून स्थित विधानसभा में उत्तराखंड के पूर्व विधायक अपना एक संगठन बनाकर सम्मेलन किया। पूर्व विधायकों के इस सम्मेलन में करीब 25 विधायक शामिल हुए। उत्तराखंड के पूर्व विधायक 113 हैं सबको इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए कहा गया था__ पूर्व विधायकों के एजेंडे में कई बातें हैं जिनको इस बैठक में चर्चा के लिए रखा गया। जिसमें भर्तियों की सीबीआई जांच, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली, रोजगार में स्थानीय युवाओ को 70 प्रतिशत अवसर आदि बातें रखी गई__ पूर्व विधायकों के इस संगठन का अद्यक्ष लाखी राम जोशी को बनाया गया है। पूर्व विधायकों के इस सम्मेलन में कई पूर्व विधायक मौजूद रहे, जिसमें हरक सिंह रावत, शूरवीर सिंह सजवाण, हीरा सिंह बिष्ट और पूर्व सीएम हरीश रावत भी शामिल हुए___ पूर्व विधायकों का कहना है कि वो जनप्रतिनिधि के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं और इस सम्मेलन से अपनी बात को सरकार तक रखना चाहते हैं। पूर्व विधायकों की इस पहल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शामिल हुए हरीश रावत ने कहा की अच्छी पहल है कि किस तरीके से पूर्व विधायक प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे साथ ही अपनी कई मांगे भी रख सकेंगे।

वहीं पूर्व विधायकों के संगठन के सम्मेलन में तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। सम्मेलन में सरकार की आलोचना पर किच्छा विधानसभा से विधायक रहे राजेश शुक्ला भड़क गए। भर्ती घोटालों की बात पर आलोचना पर राजेश शुक्ला भड़के और उन्होंने कहा कि सम्मेलन का जो उद्देश्य था उसको लेकर सम्मेलन में चर्चा होनी चाहिए थी, जबकि सरकार की आलोचना हो रही है, राजेश शुक्ला इस सम्मेलन को छोड़कर चले गए।

देहरादून विधानसभा में हुए एक दिवसीय सम्मेलन में पूर्व विधायकों ने अपने अपने विचार साझा किए। पूर्व विधायकों का कहना है कि उन्होंने जिन मुद्दों को अपने सम्मेलन में शामिल किया है उन से सरकार को अवगत कराया जाएगा। देखने वाली बात होगी कि उत्तराखंड में पूर्व विधायकों का बना यह पहली बार संगठन, आने वाले समय में किस तरह से आगे बढ़ता है। साथ ही पूर्व विधायकों की मांग पर सरकार किस तरह का निर्णय लेते है।

About Author

           

You may have missed