शिक्षा मंत्री पांडेय ने दी अधिकारियों कड़ी चेतावनी,लापरवाही बरती गई तो होगी निलम्बन की कार्रवाई

993 views          

देहरादून। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के रजिस्ट्रेशन में लेटलतीफी को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कड़ी नाराजगी अधिकारियों के प्रति जताई है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय खुलने जिसके लिए इन दिनों रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन जिस कछुए चाल से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर इसी तरीके से प्रक्रिया चलती रही तो स्कूलों के रजिस्ट्रेशन कराने में 1 साल का समय लग जाएगा। सीबीएससी बोर्ड से मान्यता के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है जिस की धीमी गति को देखते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कड़े शब्दों में अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि किसी की भी लापरवाही अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के रजिस्ट्रेशन में पाई गई तो उसके खिलाफ निलंबन तक की कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का यह ड्रीम प्रोजेक्ट और इसीलिए उन्होंने इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी है । बताया जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन में कई जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिन स्कूलों का रजिस्ट्रेशन होना है उनके प्रधानाचार्य भी पूरी तरीके से सहयोग नहीं कर रहे हैं। जिसकी वजह से शिक्षा मंत्री को यह चेतावनी जारी करनी पड़ रही है। ऐसे में देखना यह होगा कि शिक्षा मंत्री की चेतावनी के बाद कितनी जल्दी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी करते हैं। वहीं सर्व शिक्षा अभियान के अपर परियोजना निदेशक मुकुल सती का कहना है कि शिक्षा मंत्री के निर्देश के बाद उन्होंने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों से बात की है और अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए।

About Author

           

You may have missed