DM देहरादून ने जिले के अधिकारियो को किया इधर से उधर।

822 views          

देहरादून

देहरादून जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने अपूर्वा सिंह को उप जिलाधिकारी ऋषिकेश  के पद पर तैनाती दी
मनीष कुमार (आईएसएस) उप जिलाधिकारी ऋषिकेश की तैनाती उप जिलाधिकारी मसूरी/सहायक अभिलेख अधिकारी देहरादून के पद पर करने के आदेश दिये है

सोहन सिंह रांघड़ को तहसीलदार विकासनगर बनाते हुए तहसीलदार डोईवाला रेखा आर्य को हरिद्वार के लिए कार्यमुक्त करते हुए तहसील डोईवाला का अतिरक्ति प्रभार तहसीलदार ऋषिकेश डाॅ अमृता शर्मा को दिया गया है

मौहम्मद सफीक को नायब तहसीलदार सदर, केशव दत्त जोशी को नायब तहसीलदार चकराता एवं जय सिंह नायब तहसीलदार विकासनगर बनाया है

           

You may have missed

error: कॉपी नहीं होगा!