देहरादून
स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू ) में तैनात इंस्पेक्टर लक्ष्मण नेगी को राजधानी दून का नया एलआईयू इंस्पेक्टर बनाया गया है तथा जनपद देहरादून में नियुक्त निरीक्षक बलवंत सिंह रावत को एसआईओ ऋषिकेश स्थानान्तरित किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना निवेदिता कुकरेती ने बीते रोज एसआईओ वीके देहरादून में नियुक्त निरीक्षक मनोज कुमार बिष्ट को एसआईओ वीके रूडकी स्थानन्तरित किया है। एसआईओ देहरादून में नियुक्त निरीक्षक मनोज मनराल को एसआईओ वीके देहरादून स्थानान्तरित किया है तथा मनोज मनराल को एसआईओ वीके देहरादून हेतु रवाना किये जाने का आदेश दिया है।
स्थानीय अभिसूचना इकाई पौडी गढवाल में नियुक्त निरीक्षक मनोज के एस असवाल को एसआईओ देहरादून स्थानान्तरित किया है।
More Stories
तेज बरसात के बाद उफनाया कटापत्थर क्षेत्र का नरो खाला, कार चालक की लापरवाही पड़ी जान पर भारी, लोगों ने बचाई जान
अतिथि शिक्षकों ने शिक्षण के अतिरिक्त कार्यो को लेकर जताई नाराजगी, सुरक्षित भविष्य, वेतन वृद्धि न होने के कारण विरोध
विधौली प्रेमनगर में रात्रि में वाहन में हुडदंग करना 3 छात्रों को पडा भारी, तीनो छात्रों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूको स्पोर्टस वाहन को किया सीज