रूडकी
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उपचुनाव के चलती आज मंगलौर पहुँचे जहां उन्होंने बाजार वालो से मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी निज़ामुद्दीन के लिए वोट मांगे जिस दौरान उन्होंने टिक्की चाट बेचने वालो की टिक्की तली और फिर सब्ज़ी वाले कि ठेली पर खड़े होकर सब्ज़ी भी बेची।
उन्होंने कहा कि वह गरीबो के साथी थे और रहेंगे इसी लिए वह आज इन लोगो की मदद करने लगे
उन्होंने यह भी कहा कि मंगलौर विधानसभा से काज़ी निज़ामुद्दीन के लिए हर दुकान पर जाकर वोट मांगे उन्होंने यह भी कहा कि इस बार काज़ी निज़ामुद्दीन भारी मतों से जितने वाले है।
More Stories
डा. नंदकिशोर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
234 गैरहाजिर बॉण्डधारी चिकित्सक होंगे बर्खास्तः डॉ. धन सिंह रावत* *अनुबंध के तहत गायब चिकित्सकों से मेडिकल कॉलेज करेंगे वसूली* *स्वास्थ्य विभाग एनएमसी को भेजेगा बर्खास्त चिकित्सकों की सूची
सूबे में सहकारिता के विस्तार को होगा दो दिवसीय मंथन, सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों के दिये निर्देश