उत्तराखंड में आज कोरोना के 257 नये मामले सामने आये हैं. जबकि एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. वहीँ आज 67 मरीज ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में इस समय 1339 कोरोना संक्रमित मरीज एक्टिव हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोडा में 2, चमोली में 1, चंपावत में 3, देहरादून में 126, हरिद्वार में 73, नैनीताल में 12, पौड़ी में 5, पिथौरागढ़ में 3, रुद्रप्रयाग में 3, टिहरी में 15, उधमसिंह नगर में 10 और उत्तरकाशी में 4 मामले सामने आये हैं.
प्रदेश में अब तक कुल 99,515 मामले सामने आ चुके हैं. इनमे से 94,983 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1709 लोगों की जान जा चुकी है.
More Stories
डीएम बने असहाय;निर्धन बच्चों के मामा, 3 निर्धन बेटियों काजल ;रागनी; प्रीति को स्कूल में दिलाया दाखिला, शिक्षा ही बच्चों का भविष्य संवार सकती है-डीएम
भाजपा ने प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने प्रदान की 136.68 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति