बड़ी खबर: उत्तराखंड के 11 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को CBSE से मिली मान्यता, ये सरकारी स्कूल अब प्राइवेट स्कूल को देंगे टक्कर

942 views          

देहरादून। सरकारी स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का ड्रीम प्रोजेक्ट अटल उत्कृष्ट विद्यालयों की दिशा में एक और कदम शिक्षा विभाग ने आगे बढ़ा दिया है। 11 इंटर कॉलेजों को अब सीबीएसई बोर्ड से मान्यता मिल गई है, सर्व शिक्षा अभियान के अपर निदेशक मुकुल कुमार सती ने जानकारी देते हुए बताया है कि 11 स्कूलों की मान्यता सीबीएसई बोर्ड से मिल चुकी है, जिसमें उत्तरकाशी के पांच,उधम सिंह नगर के चार, टिहरी के एक और नैनीताल जिले का एक स्कूल शामिल है। जबकि 182 स्कूलों की केवाईसी कंप्लीट हो चुकी है। जिसमें से 106 स्कूलों की पार्ट वन की सीबीएसई बोर्ड से मान्यता की पूरी हो गई है,सीबीएसई बोर्ड से मान्यता के लिए पार्ट बी के 27 और पार्ट सी के 14 स्कूलों की मान्यता का काम पूरा हो गया 10 दिन के भीतर 189 स्कूलों की मान्यता पूरी हो जाएगी। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री ने 3 दिन पहले मान्यता की काम में लापरवाही बरतने को लेकर अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए थे । जिसका असर देखने को मिल गया है,और 11 स्कूलों की मान्यता सीबीएसई बोर्ड से मिल चुकी है । अटल उत्कृष्ट विद्यालयों मैं इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई होगी जिससे सरकारी शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिलेगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने 13 जिलों का भ्रमण कर अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को खोलने के लिए स्थलीय निरीक्षण भी किया था, और नए शैक्षणिक सत्र से यह स्कूल शुरू भी हो जाएंगे । शिक्षा विभाग में बड़ी तेजी से इस पर काम चल रहा है सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो पहाड़ के बच्चों को पहाड़ में ही बेहतर सुविधा जहां मिलेगी वही प्राइवेट स्कूलों को भी यह अटल उत्कृष्ट विद्यालय पूरी टक्कर देंगे । साथ ही सरकारी शिक्षा व्यवस्था से जो मोह भंग अभिभावकों का हो रहा है । वह सरकारी स्कूलों के प्रति अभिभावकों का मोह फिर से जगा देगा। कुल मिलाकर देखें तो उत्तराखंड में शिक्षा व्यवस्था के लिए आमूल चूल परिवर्तन साबित हो सकता है। बस शिक्षा मंत्री ने जो सपना देखा है उसे अब साकार करने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के साथ उन शिक्षकों की होगी जो शिक्षक अटल उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़ा कर बेहतर परिणाम देंगे जिससे अटल उत्कृष्ट विद्यालय उत्तराखंड के लिए ही नहीं पूरे देश मैं एक आदर्श भी स्थापित कर सकते हैं लेकिन देखना यही होगा कि जिस उद्देश्य के साथ अटल उत्कृष्ट विद्यालय खुल रहे हैं उन पर यह स्कूल खरा उतरे।

About Author

           

You may have missed