देहरादून:
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई है, लेकिन कर्फ्यू के मामले में सरकार ज्यादा छूट देने में जल्दबाजी करने के मूड में नहीं है।
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई है, लेकिन कर्फ्यू के मामले में सरकार ज्यादा छूट देने में जल्दबाजी करने के मूड में नहीं है। कारण ये है कि यदि कोरोना फिर से फैला तो पिछली मेहनत में पानी फिर जाएगा। कोरोना कर्फ्यू की अवधि 22 जून को समाप्त हो रही है। ऐसे में अब इसे एक सप्ताह और बढ़ाने पर विचार चल रहा है। इस बार बाजार खुलने को लेकर कुछ और ढील दी जा सकती है। फिलहाल सप्ताह में तीन दिन बाजार खोले जा रहे हैं। बाजार खुलने का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित है। इसे तीन दिन से बढ़ाकर चार दिन किया जा सकता है।
सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शनिवार को स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों की बैठक बुलाई है। माना जा रहा कि इसमें कर्फ्यू की अवधि और छूट के संबंध में भी फैसला लिया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार इस बार कोविड कर्फ्यू में बाजार को चार दिन खोला जा सकता है, लेकिन शापिंग माल, सिनेमाघर, होटल-रेस्टोरेंट आदि को खोलने की अनुमति देने से सरकार परहेज कर सकती है।
उधर, सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है, लेकिन यह और नीचे आए ये जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोविड से जनता की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है। सभी पहलुओं पर विचार के बाद ही कर्फ्यू के संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा।
More Stories
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कालेज को दी एक और सौगात, श्रीनगर बेस अस्पताल में 1.46 करोड़ की लागत से बनेगा हाईटेक स्किल सेंटर, कहा, इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज की मिलेगी विशेष ट्रेनिंग
नशे के सौदागरों पर एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स का कड़ा प्रहार, रायवाला थाना क्षेत्र देहरादून से 26 लाख रूपये की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर गिरप्तार
टेबिल टेनिस के सीनियर वर्ग में समर वैली एवं जूनियर वर्ग में कारमन स्कूल बना चैंपियन