नरेंद्रनगर
नरेन्द्र नगर विधानसभा मे नरेन्द्र नगर काग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा नरेन्द्र नगर बाजार मे सूचना क्रान्ति के जनक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी के 77 वी जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धाजली अर्पित की गई और एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा राणा ने कहा कि स्व. राजीव गांधी जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत्र थे, सभी को उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए ।पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राणा ने कहा की स्व० राजीव गांधी जी को संचार क्रान्ति के जनक के नाम से जाना जायेगा ।इस अवसर पर सभी ने शहीद स्थल पर जाकर भारत के वीर योद्धाओ एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को भी पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेन्द्र कण्डारी,ग्रामिण से वीरेंद्र सिंह पुन्डीर,शहर अध्यक्ष, सभासद मनवीर सिंह नेगी, दिनेश उनियाल, सजय कुमार, अजयसिंह, दिनेश कुमार ,विपीन भट्ट, दिलीप जी,देवेश बहुगुणा, राकेश सजवाण आदी लोगों ने नारे व भावपूर्ण श्रद्धाजली दी ।
More Stories
तेज बरसात के बाद उफनाया कटापत्थर क्षेत्र का नरो खाला, कार चालक की लापरवाही पड़ी जान पर भारी, लोगों ने बचाई जान
अतिथि शिक्षकों ने शिक्षण के अतिरिक्त कार्यो को लेकर जताई नाराजगी, सुरक्षित भविष्य, वेतन वृद्धि न होने के कारण विरोध
विधौली प्रेमनगर में रात्रि में वाहन में हुडदंग करना 3 छात्रों को पडा भारी, तीनो छात्रों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूको स्पोर्टस वाहन को किया सीज