कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि, युवाओं के प्रेरणा स्रोत्र थे स्वर्गीय राजीव गांधी–श्रीमती दुर्गा राणा

839 views          

नरेंद्रनगर

नरेन्द्र नगर विधानसभा मे नरेन्द्र नगर काग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा नरेन्द्र नगर बाजार मे सूचना क्रान्ति के जनक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी के 77 वी जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धाजली अर्पित की गई और एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा राणा ने कहा कि स्व. राजीव गांधी जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत्र थे, सभी को उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए ।पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राणा ने कहा की स्व० राजीव गांधी जी को संचार क्रान्ति के जनक के नाम से जाना जायेगा ।इस अवसर पर सभी ने शहीद स्थल पर जाकर भारत के वीर योद्धाओ एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को भी पुष्पांजलि अर्पित की गई ।

इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेन्द्र कण्डारी,ग्रामिण से वीरेंद्र सिंह पुन्डीर,शहर अध्यक्ष, सभासद मनवीर सिंह नेगी, दिनेश उनियाल, सजय कुमार, अजयसिंह, दिनेश कुमार ,विपीन भट्ट, दिलीप जी,देवेश बहुगुणा, राकेश सजवाण आदी लोगों ने नारे व भावपूर्ण श्रद्धाजली दी ।

About Author

           

You may have missed