एमडीडीए सचिव से मिले कांग्रेसजन सहस्त्रधारा रोड के आसपास जमीनों पर कब्जे की शिकायत की

767 views          

देहरादून

विश्वनाथ वेलफेयर सोसाईटी एवं वेदांत पुरम सोसाईटी के सदस्यों नें महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा एवम पूर्व विधायक राजकुमार नें एमडीडीए सचिव पीसी दुम्का एवं नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून से मुलाकात कर सहस्त्रधारा रोड़ स्थित विश्वनाथ वेलफेयर सोसाईटी एवं वेदांत पुरम सोसाईटी निवासियों की जनसमस्याओं से अवगत कर ज्ञापन प्रषित किया।
ज्ञापन के माध्यम से लाल चंद शर्मा नें बताया की विश्वनाथ वेलफेयर सोसाईटी की कॉलोनी के मुख्य मार्ग में गंदे पानी एवं एवं कॉलोनी की आस पास की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है।

लाल चद शर्मा नें बताया कि विश्वनाथ वेलफेयर सोसाईटी में जीटीएम से लगे हुए बरसाती नाले में बरसात के समय में अत्यधिक पानी आनें के कारण सड़क में पानी एकत्र हो जाता है जिससे आमजन को आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है जिसके चलते कई बार उक्त रास्ते में काफी दुर्घटनाएं भी घटीत हो चुकि है।
उन्होनें कहा नगर निगम का पूर्व में जो ट्रंचिग ग्राउंड था उससे लगते हुए कुछ अज्ञात व्यक्ति उस स्थान में भूमि विक्रय करनें हेतु प्लाॅटिंग कर रहे हैं जिसके फलस्वरूप उक्त व्यक्तियों द्वारा स्थानिय निवासियों के घर से सटे स्थान में भूमि का काफी गहराई तक खनन कर चुके हैं जिसके चलते सारी कालोनी का बरसात का पानी उसी स्थान में एकत्र होता है जिससे की स्थानिय लोगों के मकानों के गिरनें का भय बना हुआ है, वर्तमान में उक्त अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नगर निगम के ट्रंचिग ग्राउंड की दीवार को तोड़कर उसको पीछे खिसकाकर कब्जा किया जा रहा है। नगर आयुक्त नें मौके पर टीम भेजकर उक्त स्थान का औचक निरिक्षण के आदेश दिये।

उन्होनें आग्रह कर कहा कि आमजन की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उक्त स्थान पर एक पुलिया का निर्माण तथा मकानों की सुरक्षा दिवारों का निर्माण कराया जाए।
ज्ञापन प्रेषित करनें वालों में महानगर अध्यक्ष कमेटी लालचंद शर्मा सहित, पूर्व विधायक राजपुर राजकुमार, पार्षद रमेश कुमार मंगू, प्रदेश सचिव मंजू तोमर, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस भूपेंद्र नेगी, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस राहुल प्रताप सिंह, सुभाष धस्माना, जिला प्रवक्ता अमनदीप सिंह बत्रा, जिला सचिव सुमित सिंह, सोसाइटी के सचिव मनीष चाचारा, मंजुला तोमर, संजीव अरोड़ा ,रजनी, भूप सिंह, उर्वशी अरोड़ा, देवेंद्र प्रसाद, गोविंद सिंह, रणजीत सिंह, नरेंद्र कोठियाल अनीता रावत मीनाक्षी भंडारी मीना चैहान गौरी राम आर्य अनीता रतूड़ी ललित ईश्वर सिंह आदी मौजूद रहे।

About Author

           

You may have missed