देहरादून
उत्तराखंड राज्य में जहां अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी का 137 वां स्थापना दिवस जोश व धूमधाम के साथ मनाया गया, वही भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने भी कैंट विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस का स्थापना दिवस पूरे जोश एवं उत्साह पूर्वक मनाया I इस दौरान अनेक स्थानों पर जाकर जनसंपर्क भी किया गया तथा महिला व पुरुषों को सम्मानित भी किया I जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन एवं सहयोग वैभव वालिया को मिला I
वैभव वालिया ने विधानसभा क्षेत्र के गांधीग्राम, कांवली गांव, इंदिरा नगर कॉलोनी, गुरु रोड आदि स्थानों पर जाकर कांग्रेस का स्थापना दिवस जनता के साथ मनाया और कांग्रेस का झंडा लोगो के घरों पर लगाया और संकल्प लिया कि भारत को अब भाजपा मुक्त कराएंगे I कांग्रेस के 137 वें स्थापना दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जिसने देशभर में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य किए और देश को खुशहाली देने का काम किया I
उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र को विकसित करने की दिशा में कांग्रेस ने अपने स्वार्थ को हमेशा दफन किया और जनता को रोजगार देने, महंगाई से निजात दिलाने, महिलाओं को सम्मान व सुरक्षा देने के साथ ही किसानों को उनका अधिकार देने, भ्रष्टाचार मुक्त समाज देने, अल्पसंख्यकों को भी खुशहाली की दिशा में ले जाने का काम किया है I जबकि भाजपा ने देश की सत्ता मैं बैठते ही इन सभी जनहित के कार्यों एवं प्रत्येक वर्ग समाज के अधिकार को तिलांजलि दी और बड़े उद्यमियों अंबानी, अदानी को मालामाल करने का काम किया I कोरोना कार्यकाल के दौरान यदि कोई मालामाल हुआ तो वह अंबानी और अडानी जैसे बड़े उद्योगपति हुए, और भाजपा ने उनका पूरा साथ दिया I उन्होंने कहा कि आम जनता को कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी देने का काम भाजपा ने किया है, जिसे जनता अब भूलने वाली नहीं है I
इस अवसर पर अजय रावत, अमन सिंह, के के शास्त्री, सुमित वशिष्ट, पंकज सैनी, भट्ट, कुणाल गांधी, दानिश, उस्मान, शहीद, शिवम ध्यानी, राम कपूर, इरफान, मुसीर, अहसान आदि शामिल हुए।
More Stories
नकली पनीर की कालाबाजारी में लिप्त 3 मुख्य अभियुक्त आये दून पुलिस की गिरफ्त में, फैक्ट्री में तैयार नकली पनीर को सेलाकुई तथा विकासनगर क्षेत्र से भी किया जा रहा था सप्लाई
चार धाम यात्रा 2025– पुलिस महानिदेशक ने ऋषिकेश, मुनि की रेती (टिहरी) स्थित भद्रकाली और हरिद्वार में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से की भेंट, राज्य में विमानन क्षेत्र के विकास, हवाई कनेक्टिविटी में सुधार, और उत्तराखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा देने के विषय में की विस्तृत चर्चा