देहरादून
देहरादून की राजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राजकुमार ने अपना नामांकन किया और जीत का दावा करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने उनपर विश्वास जताते हुए तीसरी बार टिकट दिया है और वे हर कार्य को सच्चाई से करने का प्रयास करेंगे वही उन्हें शीर्ष नेताओं के साथ ही आम जनता का आशीर्वाद प्राप्त है क्योंकि वे जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते आये है और आगे भी उठाते रहेंगे।
राजकुमार ने कहा कि जो भी जनहित के विकास कार्य कांग्रेस के शासन में शुरू किए गए थे उन कार्यों को बंद करने का काम भाजपा की सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि कई ऐसी जनहित की योजनाएं कांग्रेस के शासनकाल में शुरू हुई थी जिन्हें बीजेपी की सरकार ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया और अब जनता की नाराजगी बीजेपी के लिए भारी पड़ेगी और कांग्रेस के लिए जीत के दरवाजे खोलेगी।
More Stories
कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत मेहूँवाला माफी, लोहियानगर व ब्रहमपुरी मे की गई सत्यापन की कार्यवाही, संदिग्धों को थाने में लाकर की गई पूछताछ
श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में श्री राम सेना समिति के द्वारा पद यात्रा का आयोजन, भारी संख्या में लोगों ने लिया भाग
चारधाम मार्ग पर मिलेगा स्वच्छ और शुद्ध भोजन, खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने हरित चारधाम यात्रा थीम पर शुरू किया अभियान, तीर्थ यात्रियों- खाद्य कारोबारियों से लेकर स्थानीय लोगों तक सभी का चाहिए सहयोग- मुख्यमंत्री