देहरादून: कोरोना महामारी की वजह से उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा निरस्त करने के बाद रिजल्ट तैयार करने के लिए समिति गठित की गई है। महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, सचिव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर और अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ /गढ़वाल मण्डल समिति को सदस्य बनाया गया है।
यह गठित समिति परीक्षाफल निर्माण के संबंध में अन्य राज्यों, सीबीएसई, आईसीएसई इत्यादि की व्यवस्थाओं/मापदण्डों का परीक्षण करते हुए अपनी आख्या/संस्तुति उत्तराखण्ड राज्य के परिप्रेक्ष्य में 10 दिन के भीतर शासन को उपलब्ध कराएगी।
आपको बता दें कि, आज ही उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा निरस्त करने के सम्बंध में शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी किए। मानदंड के आधार पर प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होने पर छात्र को स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जाएगा। इससे पहले शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इस संबंध में घोषणा की थी। वहीं इससे पहले उत्तराखंड सरकार की ओर से हाईस्कूल की परीक्षा को रद्द किया गया था।
उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा में एक लाख 23 हजार से अधिक छात्र पंजीकृत हैं, जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षा में एक लाख 48 हजार से अधिक छात्र पंजीकृत हैं। शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड के छात्रों की परीक्षा के लिए 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
More Stories
राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ाया आगे, युवाओं के बीच पहुंच मुख्यमंत्री ने लगाए पुश-अप्स
तीन साल के जश्न से निकलीं रोजगार की तीन गारंटी, उपनल व संविदा कर्मियों के नियमितीकरण के लिए ठोस नीति बनेगी,. दस करोड़ रूपये तक के सरकारी कार्य स्थानीय ठेकेदारों को ही
मुख्यमंत्री ने शहीद दिवस के अवसर पर अमर शहीद राजगुरु, सुखदेव एवं भगत सिंह को नमन कर अर्पित की श्रद्धांजलि