देहरादून
कर्नल कोठियाल चुनाव प्रचार मे सबसे आगे, देहरादून पहुंचे कर्नल कोठियाल ने किया जनसंपर्क। देहरादून की दो विधानसभा मे किया डोर टू डोर और जनसंपर्क। धरमपुर विधानसभा से आप प्रत्याशी योगेंद्र चौहान के साथ किया डोर टू डोर प्रचार। रायपुर विधानसभा मे प्रत्याशी नवीन प्रिशाली के लिए किया डोर टू डोर और जनता से मांगे वोट। दोनों ही विधानसभा मे लोगों का मिला जबरदस्त समर्थन। खुद घर घर जाकर कर्नल ने बांटे पर्चें, लोगों को बताई आप की गारंटियां। कोठियाल ने कहा जनता का मूड देख कर लग रहा है इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार आने वाली है। स्थानीय लोगो मे भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, लोगो ने कहा इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है।
More Stories
तो अब क्या राजधानी देहरादून में छा जाएगा अंधेरा,,,? एलईडी स्ट्रीट लाइट की मेन्टेन्स का काम देख रही आस्था इलेक्ट्रिकल कंपनी ने भुगतान न होने के चलते काम बंद करने की दी चेतावनी, पिछले 2 सालों से ईईएसएल कंपनी ने नही दिया है 4 करोड़ रुपए का भुगतान
राजधानी में पाँच चौकी प्रभारियों सहित 9 दारोगाओं के ट्रांसफर
मुख्यमंत्री ने श्री राम कथा व्यास पद्म विभूषण जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य का अभिनन्दन कर आशीर्वाद प्राप्त किया