कर्नल कोठियाल चुनाव प्रचार मे सबसे आगे, देहरादून की दो विधानसभा मे किया डोर टू डोर और जनसंपर्क।

775 views          

देहरादून

कर्नल कोठियाल चुनाव प्रचार मे सबसे आगे, देहरादून पहुंचे कर्नल कोठियाल ने किया जनसंपर्क। देहरादून की दो विधानसभा मे किया डोर टू डोर और जनसंपर्क। धरमपुर विधानसभा से आप प्रत्याशी योगेंद्र चौहान के साथ किया डोर टू डोर प्रचार।  रायपुर विधानसभा मे प्रत्याशी नवीन प्रिशाली के लिए किया डोर टू डोर और जनता से मांगे वोट। दोनों ही विधानसभा मे लोगों का मिला जबरदस्त समर्थन। खुद घर घर जाकर कर्नल ने बांटे पर्चें, लोगों को बताई आप की गारंटियां।  कोठियाल ने कहा जनता का मूड देख कर लग रहा है इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार आने वाली है। स्थानीय लोगो मे भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, लोगो ने कहा इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है।

About Author

           

You may have missed