देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ‘ऑल इण्डिया फोटोग्राफर फाऊंडेशन’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में फोटोग्राफर्स को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के विषय पर मंथन हुआ। कार्यकारिणी द्वारा सभी फोटोग्राफर को मास्क पहनने, बार-बार सैनेटाईजर का प्रयोग करने और सामाजिक दूरी के साथ काम करने की सलाह दी गई।
इसके अलावा उत्तराखंड की नई कार्यकारिणी का भी विस्तार हुआ, जिससे प्रदेश में संगठन को मजबूती से स्थापित किया जाए। बैठक में सर्व सम्मति से विजय मलिक को उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया। साथ ही उपाध्यक्ष पद पर मनीष शर्मा, प्रदेश सचिव जनाब आसिफ असलम, प्रदेश मीडिया प्रभारी का कार्यभार दीप मैठानी को सौंपा गया।
साथ ही सरदार इन्द्रजीत सिंह जिला अध्यक्ष देहरादून, तरूण राठौर जिला उपाध्यक्ष देहरादून बनाए गए। तरूण राणा को पौड़ी का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। आगे की कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष स्वयं संगठित करेंगें।
बैठक में विशाल साहू, जितेन्द्र वर्मा, देवेश प्रजापति, जय किशन ओबरॉय, आर्यन आहूजा, इन्दर बत्रा, बबलू राजपूत आदि सम्मिलित थे।
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित