देहरादून
कैंट विधायक हरबंस कपूर ने कौलागढ़ में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती समिधा गुरूंग के साथ शिव मंदिर कॉलोनी में रुपए 31 लाख से निर्मित सी.सी. टाइल्स एवम नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 2017 से सरकार बनने के बाद सिर्फ कौलागढ़ वार्ड में ही 3.5 करोड़ के विकास कार्य हुए ,जो दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास को गति दे रही है ।
कपूर ने कहा कि जब कोरोना महामारी में हमने अपने नाते रिश्तेदारों को खो दिया है । केंद्र सरकार ने महामारी को रोकने के लिए बहुत ही प्रभावी प्रयास किये अगर देश मे कुशल नेतृत्व की सरकार ने होती तो हमको और कष्ट झेलना पड़ता ।
हमारी सरकार ने प्रत्येक देश वासी की चिंता की और विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को प्रत्येक देशवासी के लिए फ्री टीका सुनिश्चित किया है ।जब आपदा आती है तो हमारा कर्तव्य बनता है तो समाज की हम सेवा करे । लेकिन आपदा को अवसर समझ कर कुछ पार्टियों ने जनता को भ्रमित करने का काम किया , नई पार्टियां आकर प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है आप देखेंगे जैसे बरसात के बाद मेंढक गायब होते है वैसे ही ये पार्टीया भी गायब हो जाएगी ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती समिधा गुरूंग, उदय सिंह पुंडीर, बूथ अध्यक्ष त्रिलोक चंद, महामंत्री सुमित पांडेय, विजय गुप्ता ,श्रीमती राखी रावत ,श्रीमती रीता विशाल , अभिषेक शर्मा, विकास बेनवाल,पवन डबराल, पुष्कर थापा, श्रीमति सूदर्शना बिष्ट, माया कुमारी ,श्रीमती उषा अग्गरवाल, सरबजीत आदि लोग मौजूद रहे
More Stories
IMA की 155 वीं पासिंग आउट परेड में 35 विदेशी कैडेट समेत 491 कैडेट बने सैन्य अधिकारी, नेपाल के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल ने ली परेड की सलामी
दून पुलिस ने स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर पढाया जागरूकता का पाठ, नशे के दुष्प्रभावों, साइबर अपराधों, बच्चों तथा महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों एवं यातायात के नियमों के सम्बन्ध में दी जानकारी
उत्तराखंड आयुष नीति- 2023 के बेहतर इंप्लीमेंटेशन के संबंध में भी की गई चर्चा, परंपरागत आयुष ज्ञान और मेडिसिन को टेस्टिंग प्रक्रिया के अंतर्गत लाने की आवश्यकता बताई