कपूर साहब के पदचिन्हों पर चलकर जनता के कार्यों को करूंगा पूरा–अमित कपूर। आम जनमानस एवम कार्यकर्ताओ के लिए खोला गया कैंट विधानसभा कार्यालय।

693 views          

देहरादून

आज कैंट विधानसभा कार्यालय अमित कपूर द्वारा कैंट विधानसभा कार्यालय को पुनः आम जनमानस एवम कार्यकर्ताओ के लिए खोल दिया गया है । सर्वप्रथम प्रेमनगर से पार्टी कार्यकर्ताओं एवम क्षेत्रवासियों ने शाल उड़ाकर अमित कपूर को शुभकामनाये दी ।

अमित कपूर ने कहा कि कपूर साहब का जाना हम सबके लिए एक सदमा है और अभी भी यकीन नही हो रहा है कि वो हमारे बीच नही है और पूरा देहरादून उनके जाने से दुखी है। कपूर साहब के जाने निःसन्देह थोड़ी कठिनाई जरूर आएगी लेकिन मेरा पूरा प्रयास रहेगा मैं कपूर साहब के पदचिन्हों पर चलकर जनता के कार्यों को उन्ही की तरह पूरा कर सकूं ।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष  बबलू बंसल, पार्षद श्रीमति रजनी देवी, श्रीमती अर्चना पुण्डीर , लालचंद खेतरपाल,  हिमांशु गोगिआ,  पुनीत सहगल, अतुल किशोर, संभु भाटिया, अजय सहगल, महामंत्री  संतोष कोठियाल, सुमित पांडेय,युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा,आदि लोग मौजूद रहे ।

           
error: कॉपी नहीं होगा!