देहरादून
आज कैंट विधानसभा कार्यालय अमित कपूर द्वारा कैंट विधानसभा कार्यालय को पुनः आम जनमानस एवम कार्यकर्ताओ के लिए खोल दिया गया है । सर्वप्रथम प्रेमनगर से पार्टी कार्यकर्ताओं एवम क्षेत्रवासियों ने शाल उड़ाकर अमित कपूर को शुभकामनाये दी ।
अमित कपूर ने कहा कि कपूर साहब का जाना हम सबके लिए एक सदमा है और अभी भी यकीन नही हो रहा है कि वो हमारे बीच नही है और पूरा देहरादून उनके जाने से दुखी है। कपूर साहब के जाने निःसन्देह थोड़ी कठिनाई जरूर आएगी लेकिन मेरा पूरा प्रयास रहेगा मैं कपूर साहब के पदचिन्हों पर चलकर जनता के कार्यों को उन्ही की तरह पूरा कर सकूं ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, पार्षद श्रीमति रजनी देवी, श्रीमती अर्चना पुण्डीर , लालचंद खेतरपाल, हिमांशु गोगिआ, पुनीत सहगल, अतुल किशोर, संभु भाटिया, अजय सहगल, महामंत्री संतोष कोठियाल, सुमित पांडेय,युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा,आदि लोग मौजूद रहे ।
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित