देहरादून। मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत पहली बार दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की, मुख्यमंत्री बनने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की यह पहली मुलाकात रही। हालांकि यह शिष्टाचार भेंट थी,लेकिन बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत ने जो फैसले पिछले 9 दिनों में लिए हैं उनकी जानकारी भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को तीरथ सिंह रावत ने दी है। साथ ही सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी तीरथ सिंह रावत की जेपी नड्डा से बात हुई है।
More Stories
डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड एनर्जी कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हुए 40 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू
मुख्यमंत्री ने आदर्श चम्पावत के तहत संचालित योजनाओं और प्रस्तावित कार्यक्रमों की समीक्षा की, निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिए जाने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने तथा राष्ट्रीय खेल ध्वज मिलने पर प्रदेशवासियों को दी बधाई