देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी कार्यशैली को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है आज फिर मुख्यमंत्री ने सबको हैरान कर दिया जब वो रात्रि तकरीबन 12.45 पर अचानक कैंट कोतवाली के अंतर्गत बिंदल चौकी के औचक निरीक्षण पर पहुँच गए।
उन्होंने रात में कर्मचारियों से बात की साथ ही उन्होंने चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी से हवालात मैं बंद मुल्ज़िम के बारे में जानकारी भी मांगी। मुख्यमंत्री तकरीबन 10 से 15 मिनट तक चौकी मैं मौजूद रहे। इस औचक निरीक्षण से एक बार फिर मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया है कि वो आमजनता को काम करने वाली सरकार दे रहे है।
More Stories
डीएम बने असहाय;निर्धन बच्चों के मामा, 3 निर्धन बेटियों काजल ;रागनी; प्रीति को स्कूल में दिलाया दाखिला, शिक्षा ही बच्चों का भविष्य संवार सकती है-डीएम
भाजपा ने प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने प्रदान की 136.68 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति