महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर बने सख्त कानून,पूर्व विधायक राजकुमार ने राज्यपाल को प्रेक्षित किया ज्ञापन। स्मार्ट सिटी के कार्यों से आम जनता है त्रस्त – पूर्व विधायक राजकुमार

793 views          

देहरादून

महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार व स्मार्ट सिटी कार्य से हो रही ज़न समस्याओं को लेकर आज अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा व कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन l

ज्ञापन में पूर्व विधायक ने कहा कि भारत को विश्व में नारी प्रधान देश माना जाता है परन्तु इसके विपरीत दिन-प्रतिदिन महिलाओं सेे हो रहे अपराध बड़ते जा रहे हैं हाल ही में राजधानी दिल्ली में अभी कुछ दिन पूर्व ही 9 वर्ष की एक दलित बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ तो अब 6 वर्ष की एक बेटी के साथ अपराधी ने बलात्कार किया । यह बहुत ही घिनौना अपराध है कृप्या इस अपराध की उच्च स्तरीय जांच कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दि जाए और साथ ही बेटी का इलाज अच्छे अस्पताल में किया जाए और पीड़ित के परिवार को सुरक्षा प्रदान कर उपयुक्त मुआवजा दिया जाए । और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि राजधानी दिल्ली जहां विधायक, सांसद, मंत्री , प्रधानमंत्री व गृह मंत्री का निवास स्थान है वहां ही जब देश की बेटी सुरक्षित नहीं है तो देश के अन्य कोनो में क्या हाल होंगे । दिल्ली सरकार व केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार लोगों के जीवन और संपत्तियों की रक्षा करने में पूरी तरह से विफल रहे हैं तथा दिन-प्रतिदिन बड़ रहे अपराध राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की विफलता दर्शाता है, और पूर्व विधायक राजकुमार ने इस मामले की तत्काल अपराध में उच्च स्तरीय जांच व अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करी

पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी कार्य द्वारा आम जनता को बहुत समय से परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है कभी खुदाई के कारण सीवर लाइनें व पानी की लाइनें टूटी हैं तो कभी स्मार्ट सिटी के कार्य से सड़के व नालियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं और ऐसे भी कई स्थान हैं जहां खुदाई करके उनकी मरम्मत नहीं की गई है और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि डिस्पेंसरी रोड स्थित पुरानी तहसील में एक सर्वजनिक शौचालय है जो कि सरकारी विभाग उरेड़ा से 2002 से 2032 तक अनुबन्ध हो रखा है उसी स्थान पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा एक नवीन शौचालय बनाया जा रहा है जो कि जनता के पैंसों की बर्बादी है तथा उस निर्माण स्थल पर बाॅयो गैस व शिवर टैंक है जो कि इस निर्माण कार्य से क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना में है और उन्होंने कहा कि तहसील के निकट राजीवगांधी काम्पलेक्स में 3 शौचालय बने हुए हैं और इस नवीन शौचालय की कोई आवश्यकता नहीं है । स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा इस शौचालय के निर्माण से सभी डिस्पेंसरी रोड दुकानदार व जनता अक्रोश में है स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा नवीन शौचालय का निर्माण कार्य ऐसे स्थान पर किया जाए जहां इसकी आवश्यकता है ।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि, पार्षद अर्जुन सोनकर, महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा, कांग्रेस सेवा दल प्रदेश सचिव पीयूष गौड, महानगर महामंत्री नीरज नेगी, निखिल कुमार, आशु रातूडी, शेखर कपूर, संजय कुमार, राजकुमार अरोरा, राम किशन, नमन, कृष्ण कुमार, वाहिद हुसैन आदि मौजूद थे l

About Author

           

You may have missed