देहरादून
रायपुर विधानसभा सीट पर भाजपा में मचे अंदरूनी घमासान के बीच क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ ने दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव संगाठन बी एल संतोष और प्रदेश प्रभरी दुष्यन्त कुमार गौतम से मुलाकात की।
इस मुलाकात को शनिवार को रायपुर क्षेत्र में हुए बवाल से जोड़कर देखा जा रहा है।आपको बता दें कि जिस तरह से मालदेवता में डिग्री कॉलेज के कार्यक्रम में विधायक उमेश शर्मा यहां अपनी खिलाफत करने वालों को देखकर आग बबूला हुए थे, उसके बाद सोशल मीडिया और काऊ के तमाम वीडियो चले जिसमें वे भाजपा के ही सदस्यों को औक़ात में रहने की बात कहते नजर आए थे। शनिवार को दिनभर इस हंगामे के कारण पूरे मामले में भाजपा की जमकर किरकिरी हुई।
ऐसे में बगैर देर किए भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी आनन फानन में कुलदीप कुमार की अगवाई में एक कमेटी बना दी। इस पूरे प्रकरण में हालांकि काऊ की छवि को भी अच्छा खासा झटका लगा। इस मामले को इस तरह भी प्रचारित किया गया कि कार्यक्रम में जो कुछ मंत्री के सामने हुआ वो सब किया धरा विधायक का ही था।
ऐसे में दिल्ली में काऊ की भाजपा संगठन के आला नेताओं से मुलाकात के तमाम सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। कयास ये भी लगाए जा रहे है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जिस तरह से इस मामले में कमेटी बनाई है कही वो विधायक जी पर कोई कार्यवाही न कर दे इसी आशंका को लेकर विधायक जी दिल्ली दौड़ पड़े। अब देखने वाली बात ये होगी कि विधायक जी की दिल्ली दौड़ कुछ रंग लाएगी या फिर चुनाव से पहले विधायक काउ पर कमेटी कोई बड़ा निर्णय न ले ले।
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित