देहरादून
उत्तराखंड में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बदलने की चर्चाएं आम है,आये दिन कौशिक को बदले जाने की बात राजैनतिक गलियारों ओर सोशल मीडिया में आना आम है। लेकिन आज एक चिट्ठी के वायरल होने से एक बार फिर से गहमागहमी हो गयी, जिसमें उत्तराखंड बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष विधायक विनोद चमोली को बनाए जाने की बात की गई हालांकि ऐसी कोई चिट्ठी भाजपा आलाकमान की तरफ से जारी नहीं हुई है और ना ही विनोद चमोली को अध्यक्ष बनाया गया है यह जानकारी उत्तराखंड बीजेपी के सूत्रों ने कही है। ऐसे में यह शरारत किसने की है यह भी जांच का विषय है वहीं बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने साफ तौर पर कहा इस तरीके की फर्जी चिट्ठी जारी करने की जांच की जाएगी।
More Stories
डीएम बने असहाय;निर्धन बच्चों के मामा, 3 निर्धन बेटियों काजल ;रागनी; प्रीति को स्कूल में दिलाया दाखिला, शिक्षा ही बच्चों का भविष्य संवार सकती है-डीएम
भाजपा ने प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने प्रदान की 136.68 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति