देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 5,058 नए मामले सामने आए हैं। वहीँ आज स्वास्थ हुए मरीज़ों की संख्या 1601 रही। साथ ही राज्य में आज 67 मौतें हुई है।
आज अल्मोड़ा ज़िले से 135, बागेश्वर ज़िले से 29, चमोली ज़िले से 97, चम्पावत ज़िले से 104, देहरादून ज़िले से 2034, हरिद्वार ज़िले से 1002, नैनीताल ज़िले से 767, पौड़ी ज़िले से 323, पिथौरागढ़ ज़िले से 88, रुद्रप्रयाग ज़िले से 64, टिहरी ज़िले से 87, उधमसिंह नगर ज़िले से 283 व उत्तरकाशी ज़िले से 45 संक्रमित मरीज़ पाए गए है।
कुल मिलाकर प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,56,859 हुई है। जिनमे से 1,12,265 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में कुल अब तक कुल 2213 मौतें हुई है।
More Stories
विधायक खजान दास ने किया बीएम हुंडई के राजपुर रोड शाखा में, “ऑल न्यू बोल्ड अलकज़ार” का अनावरण
मंसूरी के मैगी प्वाइंट मोड पर गहरी खाई में गिरी कार, 2 की मौत,4 घायल
डेंगू रोकथाम को प्रभावी कदम उठायें सीएमओः डॉ. धन सिंह रावत, कहा, रेखीय विभाग से समन्वय बनाकर माइक्रोप्लान पर करें काम, जनता से अपील, आगामी दो माह तक डेंगू के प्रति रहें सतर्क