उत्तराखंड में आज 23 कोरोना मरीजों की मौत, 12 बैकलॉग और 03 ब्लैक फंगस मरीजों की मौत, 1580 रिकवर

1188 views          

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में  कोरोना के 446 मामले सामने आए हैं, जबकि 23 संक्रमितों की मौत हुई है, वहीं अस्पतालों की ओर से बैकलॉग मौत के आंकड़े भेजे जाने का सिलसिला जारी है। आज 12 बैकलॉग के आंकड़े भेजे गए हैं। आज कुल मौत के आंकड़ों में 35 मौतों का आंकड़ा जुड़ा है। अब तक प्रदेश में कुल 6,699 लोगों की जान जा चुकी है।

प्रदेश में आज 1,580 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 16,125 रह गई है। प्रदेश में अब तक 3 लाख 34 हजार 024 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 5 हजार 239 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 161 रह गई है। वहीं आज 31,185 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

आज जिलेवार आंकड़े:

  • अल्मोड़ा 07
  • बागेश्वर 06
  • चमोली 23
  • चम्पावत 04
  • देहरादून 121
  • हरिद्वार 67
  • नैनीताल 25
  • पौड़ी 20
  • पिथौरागढ़ 61
  • रुद्रप्रयाग 09
  • टिहरी 54
  • उधमसिंह नगर 26
  • उत्तरकाशी 23

वहीं प्रदेश में 199 ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 47 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

About Author

           

You may have missed