देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 5,654 मामले सामने आए हैं, जबकि 197 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 4,806 मरीज ठीक भी हुए हैं।
साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 80,000 हो गई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 83 हजार 239 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 93 हजार 496 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 4,623 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 471 हो गई है।
आज जिलेवार आंकड़े:
- अल्मोड़ा 339
- बागेश्वर 138
- चमोली 215
- चम्पावत 42
- देहरादून 1423
- हरिद्वार 464
- नैनीताल 1037
- पौड़ी 482
- पिथौरागढ़ 246
- रुद्रप्रयाग 51
- टिहरी 405
- उधमसिंह नगर 384
- उत्तरकाशी 428
More Stories
तीन साल के जश्न से निकलीं रोजगार की तीन गारंटी, उपनल व संविदा कर्मियों के नियमितीकरण के लिए ठोस नीति बनेगी,. दस करोड़ रूपये तक के सरकारी कार्य स्थानीय ठेकेदारों को ही
मुख्यमंत्री ने शहीद दिवस के अवसर पर अमर शहीद राजगुरु, सुखदेव एवं भगत सिंह को नमन कर अर्पित की श्रद्धांजलि
चारधाम यात्रा के दौरान आपदाओं से निपटने के लिए यूएसडीएमए ने कसी कमर, एनडीएमए और यूएसडीएमए मिलकर करेंगे मॉक ड्रिल