देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 5,654 मामले सामने आए हैं, जबकि 197 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 4,806 मरीज ठीक भी हुए हैं।
साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 80,000 हो गई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 83 हजार 239 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 93 हजार 496 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 4,623 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 471 हो गई है।
आज जिलेवार आंकड़े:
- अल्मोड़ा 339
- बागेश्वर 138
- चमोली 215
- चम्पावत 42
- देहरादून 1423
- हरिद्वार 464
- नैनीताल 1037
- पौड़ी 482
- पिथौरागढ़ 246
- रुद्रप्रयाग 51
- टिहरी 405
- उधमसिंह नगर 384
- उत्तरकाशी 428
More Stories
यू.के. भ्रमण रहा सफल, 12500 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर हुआ करार : सीएम, ब्रिटेन के पर्यटन मंत्री के साथ बैठक में उत्तराखण्ड और ब्रिटेन के बीच पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने के लिए कार्ययोजना के लिए बनी सहमति
शहरी विकास विभाग में 226 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विभागीय मंत्री सौंपेंगे जॉइनिंग लेटर
बर्मिंघम में 250 से अधिक व्यवसाइयों से मिले मुख्यमंत्री धामी, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए किया आमंत्रित