देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 4,492 मामले सामने आए हैं, जबकि 110 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 7,333 मरीज ठीक भी हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 73,172 हो गई है।
प्रदेश में अब तक 3 लाख 282 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 2 लाख 16 हजार 529 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 5,325 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 561 हो गई है।
आज देहरादून में 874, हरिद्वार 548, नैनीताल 621, पौड़ी 356, टिहरी 169, उधम सिंह नगर में 341, चमोली 363, अल्मोडा 292, चंपावत 243, बागेश्वर में 83, पिथौरागढ़ 85, उत्तरकाशी में 199 केस आये है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी पहुँचे लंदन, एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीयों एवं उत्तराखण्ड के प्रवासियों ने गर्मजोशी से किया स्वागत, उत्तराखण्ड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ हुआ भव्य स्वागत
सचिवालय के एक कार्यालय में फाइलों में निकला सांप, सांप ने एक कर्मचारी को डंसा, मचा हड़कंप
शातिर मोबाइल चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 8 आईफोन तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद