भाजपा चाहेगी तो फिर लडूंगी 2024 का लोकसभा चुनाव : हेमा मालिनी

मथुरा: मथुरा सांसद हेमामालिनी ने शुक्रवार को केन्द्र सरकार के आठ साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण किया जा रहा है, परिवारवाद की राजनीति खत्म की जा रही है ।

उन्होंने कहा यदि भाजपा चाहेगी तो वह फिर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं। इस दौरान सांसद ने विभिन्न योजनाओं के 12 लाभार्थियों को सम्मानित भी किया।

शुक्रवार दोपहर मसानी क्षेत्र स्थित ड्यूक पैलेस में केन्द्र सरकार (मोदी सरकार) के 08 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सांसद हेमामालिनी ने बताया। उन्होंने कहा कि ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। मथुरा-पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी काम शुरू हो गया है।

हेमा मालिनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जिले में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के माध्यम से कुंडों का जीर्णोद्धार हो रहा है। जिले में खारे पानी की समस्या को खत्म किया जाएगा। कई हिस्सों में गंगाजल पहुंचाया जा रहा है। जिले को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिले, इसके लिए थियेटर का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहाकि केंद्र की पिछली सरकारों ने विकास कार्य नहीं कराए हैं। आज भारत विश्व का नेतृत्व करने की स्थिति में है। खिलाड़ियों, कलाकारों को भी आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि क्राइम को भी कंट्रोल किया गया है।

About Author

You may have missed