नई दिल्ली
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा के अंतर्गत बुराड़ी विधानसभा के बाबा कॉलोनी और मुकुंदपुर मण्डल में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियां भी गिनाई। अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा आज मुकाबला राम भक्तो और राम विरोधियों के बीच में है। उन्होंने कहा आज मुकाबला राष्ट्र भक्त और देश द्रोहियों में है। मंत्री ने कहा दिल्ली की जनता से मिल रहे अपार समर्थन से यह स्पष्ट दिल्ली की सातों लोकसभा सीटें भाजपा प्रचंड बहुमत से विजय होने जा रही है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बड़ी संख्या में आई जनता से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की। मंत्री जोशी ने लोगों से आगामी 25 मई को अधिक से अधिक मतदान करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आव्हान भी किया।
इस अवसर पर दर्जाधारी कैलाश पंत, गोपाल झा, गुलाब सिंह रावत, प्रभाकर झा, गिरीश बलूनी, दीपक त्यागी, राकेश नेगी, हरिकेश तिवारी, रेखा रावत, संगीता, लक्ष्मी रावत सहित कई लोग उपस्थित रहे।
More Stories
राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन में स्वास्थ्य विभाग का अहम योगदान, खिलाड़ियों के लिए 24 घंटे डटा रहा स्वास्थ्य विभाग, सचिव स्वास्थ्य ने डा. आर राजेश कुमार ने की मेडिकल टीम की सराहना
मोदी के 27 फरवरी के उत्तराखंड दौरे को लेकर शासन-प्रशासन मुस्तैद, प्रधानमंत्री का दौरा शीतकालीन पर्यटन को प्रमोट करने का बेहतरीन मौका: महाराज
स्मार्ट मीटर से खत्म होंगी बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतें, बिजली उपभोक्ताओं की रीडिंग या बिलिंग संबंधित शिकायतों में अप्रत्याशित तरीके से आएगी कमी