रामनगर
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पीरुमदारा स्थित किसान इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में केंद्र सरकार के 10 सालों का इतिहास जनता के सामने रखते हुए कहा कि केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल जनता को ठगने का काम किया है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार कांग्रेस के खिलाफ दुस्प्रचार करने के साथ ही गांधी परिवार को गाली देने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि आज उनके अंदर विकास की सोच समाप्त हो चुकी है उन्होंने उत्तराखंड में आई आपदा बेरोजगारी भ्रष्टाचार पलायन जैसे मुद्दों को जनता के सामने रखते हुए अंकित भंडारी हत्याकांड और देश में अग्नि वीर योजना को लेकर भी सरकार पर कई सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने वाली सरकार खुद ही विवादों में गिर गई है उन्होंने पेपर लीक सहित सरकार पर आरोप लगाया कि आज लाखों रुपए में नौकरी बेचने का काम यह सरकार कर रही है तो वहीं उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण का नारा देने वाली सरकार में ही आज महिलाएं सुरक्षित नहीं है उन्होंने अपने संबोधन में मौजूद लोगों से कहा कि आप देश में बदलाव की जरूरत है और यह बदलाव जनता के हाथ में है उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता को अपनी सरकार खुद चुनने का मौका मिला है उन्होंने सभी लोगों से कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में खुलकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि यदि देश में इस बार जनता ने कांग्रेस को सत्ता सौंपी तो निश्चित तौर पर देश और उत्तराखंड की तस्वीर बदलने का काम कांग्रेस करेगी इस दौरान पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी गणेश गोदियाल, अल्मोड़ा सीट के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा, नैनीताल सीट से प्रत्याशी प्रकाश जोशी के अलावा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कई विधायक एवं पूर्व विधायक व पूर्व सांसद भी मौजूद रहे।
More Stories
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो पर चला दून पुलिस का डंडा, ओवर लोडिंग में 34 डम्पर/एल०पी० ट्रक तथा 2 यूटिलिटी वाहनो को किया सीज, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 16 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
आपदा मद में उत्तराखण्ड के लिए 139 करोड़ की धनराशि मंजूर, सिविल डिफेंस के प्रशिक्षण के लिए भी मिली धनराशि, सीएम धामी ने केंद्रीय मदद के लिए जताया प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का आभार
एसएसपी ने नगर क्षेत्र में बोटल नेक/दुर्घटना सम्भावित स्थानों का किया स्थलीय निरीक्षण, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाने के दिये निर्देश