रामनगर
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पीरुमदारा स्थित किसान इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में केंद्र सरकार के 10 सालों का इतिहास जनता के सामने रखते हुए कहा कि केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल जनता को ठगने का काम किया है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार कांग्रेस के खिलाफ दुस्प्रचार करने के साथ ही गांधी परिवार को गाली देने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि आज उनके अंदर विकास की सोच समाप्त हो चुकी है उन्होंने उत्तराखंड में आई आपदा बेरोजगारी भ्रष्टाचार पलायन जैसे मुद्दों को जनता के सामने रखते हुए अंकित भंडारी हत्याकांड और देश में अग्नि वीर योजना को लेकर भी सरकार पर कई सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने वाली सरकार खुद ही विवादों में गिर गई है उन्होंने पेपर लीक सहित सरकार पर आरोप लगाया कि आज लाखों रुपए में नौकरी बेचने का काम यह सरकार कर रही है तो वहीं उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण का नारा देने वाली सरकार में ही आज महिलाएं सुरक्षित नहीं है उन्होंने अपने संबोधन में मौजूद लोगों से कहा कि आप देश में बदलाव की जरूरत है और यह बदलाव जनता के हाथ में है उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता को अपनी सरकार खुद चुनने का मौका मिला है उन्होंने सभी लोगों से कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में खुलकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि यदि देश में इस बार जनता ने कांग्रेस को सत्ता सौंपी तो निश्चित तौर पर देश और उत्तराखंड की तस्वीर बदलने का काम कांग्रेस करेगी इस दौरान पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी गणेश गोदियाल, अल्मोड़ा सीट के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा, नैनीताल सीट से प्रत्याशी प्रकाश जोशी के अलावा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कई विधायक एवं पूर्व विधायक व पूर्व सांसद भी मौजूद रहे।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार