बडकोट
यह तस्वीर उत्तरकाशी जिले के सीमांत विकासखंड मोरी के अंतर्गत आने वाले जखोल- लिवाड़ी मोटर मार्ग की है जहां पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश से बैच नदी में पानी इतना ज्यादा बढ़ गया कि मोटर मार्ग के बीच आने वाली एक वैकल्पिक पुलिया पानी के बहाव में जलमग्न हो गई है, बैच नदी में पानी इतना ज्यादा बढ़ गया कि नदी को पार कर रहा एक यूटिलिटी वाहन भी नदी के बीचो-बीच फस गया किसी तरह से ग्रामीणों ने आपसी मदद से यूटिलिटी वाहन को टैक्टर और रस्सियो के सहारे खींचकर बचा तो लिया लेकिन नदी में पानी बढ़ने से अब मोरी तहसील मुख्यालय के 6 गांवों का संपर्क सड़क मार्ग से पूरी तरह से कट चुका है, पुरोला से भाजपा विधायक भी इन छ गावो में से लिवाडी गांव के रहने वाले है और विधायक के गांव का यातायात संपर्क भी बैच नदी ने रोक दिया है।
More Stories
“उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस” के अवसर पर देहरादून पुलिस लाइन में भव्य परेड समारोह का आयोजन, भव्य परेड के शानदार आयोजन पर एसएसपी अजय सिंह व उनकी समस्त टीम को डीजीपी ने 1 लाख के पुरस्कार व तीन दिवस के पारितोषिक अवकाश प्रदान करने की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कचहरी देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने की कई अहम घोषणाएं, वर्ष 2030 तक 50 से अधिक आबादी वाले गांवों में पहुंचेगी सड़क–सीएम