बडकोट
यह तस्वीर उत्तरकाशी जिले के सीमांत विकासखंड मोरी के अंतर्गत आने वाले जखोल- लिवाड़ी मोटर मार्ग की है जहां पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश से बैच नदी में पानी इतना ज्यादा बढ़ गया कि मोटर मार्ग के बीच आने वाली एक वैकल्पिक पुलिया पानी के बहाव में जलमग्न हो गई है, बैच नदी में पानी इतना ज्यादा बढ़ गया कि नदी को पार कर रहा एक यूटिलिटी वाहन भी नदी के बीचो-बीच फस गया किसी तरह से ग्रामीणों ने आपसी मदद से यूटिलिटी वाहन को टैक्टर और रस्सियो के सहारे खींचकर बचा तो लिया लेकिन नदी में पानी बढ़ने से अब मोरी तहसील मुख्यालय के 6 गांवों का संपर्क सड़क मार्ग से पूरी तरह से कट चुका है, पुरोला से भाजपा विधायक भी इन छ गावो में से लिवाडी गांव के रहने वाले है और विधायक के गांव का यातायात संपर्क भी बैच नदी ने रोक दिया है।

More Stories
मुख्यमंत्री ने किया ‘‘सतर्कता-हमारी साझा जिम्मेदारी’’ थीम पर आधारित जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ
सांसद खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ, प्रदेश में 23 खेल अकादमियां की जल्द स्थापनाः सीएम धामी
मुख्यमंत्री धामी ने किया श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का शुभारंभ, मेले के उद्घाटन पर सीएम धामी की कई घोषणाएं-नहरों, भवनों, सड़कों और मंदिरों के सौंदर्यीकरण को मिली मंजूरी